पीरो
. समाज कल्याण स्वास्थ्य एवं बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में इएनटी व मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के नहीं पहुंचने के कारण संबंधित दिव्यांग जनों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा.पीरो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद भवन में आयोजित इस शिविर के दौरान कुल 80 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया, लेकिन महज 39 लोगों का ही यूडीआइडी कार्ड के लिए जांच संभव हो पाया. जिन दिव्यांगों की जांच यूडीआइडी कार्ड के लिए किया गया उनमें 19 अस्थि दिव्यांग, 07 सिवरल पाल्सी एवं 13 दृष्टिबाधित दिव्यांग शामिल हैं. शेष 41 मानसिक मंद व श्रवण बाधित दिव्यांगों की जांच संबंधित चिकित्सकों के शिविर में नहीं आने के कारण संभव नहीं हो पाया. ये लोग मायूस होकर अपने घर लौट गये. ऐसे में यह शिविर दिखावा बनकर रह गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इसके पहले भी आयोजित जांच कैंप में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने से ऐसी नौबत आती रही है. शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मोहन कुमार, डा. अखिलेश कुमार, डा. संतोष कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट चंदन कुमार, प्रभाकर जी, दीपक कुमार के अलावे कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है