जगदीशपुर.
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्र पदाधिकारियों की एक समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल सभागार जगदीशपुर में की गयी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार ने सभी मतदान केंद्रों के मतदान केंद्र पदाधिकारियों से समीक्षा की एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया.निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्र पदाधिकारी को कल तक 90% कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आपके क्षेत्र में जो मृत निर्वाचक हैं, जो स्थानांतरित हो गये हैं एवं जिनके नाम दोहरी प्रविष्टि में शामिल है उन सभी निर्वाचकों की एक सूची तैयार करें एवं उसे बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराएं. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्र पदाधिकारियों को डॉक्यूमेंट इकट्ठा करने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जगदीशपुर विधानसभा के वासियों से अपील की कि वह मतदान केंद्र पदाधिकारी को संबंधित डॉक्यूमेंट जमा करने में मदद करें. अवर निर्वाचन पदाधिकारी जगदीशपुर ने भी सभी मतदान केंद्र पदाधिकारी को अलग से निर्देश दिये, ताकि उनका काम ससमय पूर्ण हो सके. उन्होंने सभी मतदान केंद्र पदाधिकारी से कहा कि एक बार पुनः अपने क्षेत्र का फील्ड भ्रमण कर लें एवं पुनः सुनिश्चित हो ले कि सभी योग्य निर्वाचकों का डाटा प्रपत्र प्रारूप अपलोड हो चुका है. किसी भी परिस्थिति में योग्य निर्वाचकों का डाटा प्रपत्र प्रारूप अपलोड होना बाकी न रहे. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित हो ले कि सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों का डाटा प्रपत्र प्रारूप भर दिया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर ने भी सभी मतदान केंद्र पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया एवं समय पर कार्य पूर्ण करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है