22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की बिक्रमगंज रैली को सफल बनाने के लिए मंत्री के नेतृत्व में जनसंपर्क

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने लोगों से कार्यक्रम में पहुंचे की अपील की

जगदीशपुर.

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के जगदीशपुर आगमन पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर माथा टेका व पूजा-अर्चना की.

इसके बाद वीर कुंवर सिंह के किला में पहुंचकर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मंत्री के आगमन पर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में आयोजित की गयी. बीडीओ क्रांति कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बैठक में मंत्री ने 30 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज आगमन पर कार्यकर्ताओं को निमंत्रण एवं तैयारी की समीक्षा की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जगदीशपुर 1857 के वीर योद्धा वीर कुंवर सिंह की धरती है. मैं उनको नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला आगमन बिहार की शाहाबाद धरती पर हो रहा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि 30 तारीख को प्रधानमंत्री बिक्रमगंज के दुर्गाडीह मैदान में विशाल सभा को संबोधित करेंगे अतः लाखों की संख्या में आप वहां पहुंचे. इस मौके पर प्रमुख लोगों में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, मिथिलेश कुशवाहा, भाजपा नेता आदित्य कुमार, धीरेंद्र सिंह, सूर्यकांत पांडे, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र साह, अरुण सिंह, संतोष केशरी, कुमार गौतम, विवेक कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद, रंजित कुमार चंचल, राकेश यादव, माधव प्रसाद केशरी, अखिलेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अशोक चौधरी, राजकुमार पटवा, लोजपा आर के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मंचन सिंह, मनी सिंह राठौर, बजरंगी केशरी, लोजपा आर के नेता संजय पासवान सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel