सहार.
चौरी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता एवं संचालन थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने किया. बैठक में थाना क्षेत्र के मुहर्रम कमेटियों के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद थे, जहां शासन के द्वारा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की गयी. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. उन्होंने कमेटी सदस्यों से जुलूस के दौरान डीजे और हथियारों के प्रयोग नहीं करने की अपील की तथा कहा कि इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह या किसी विशेष समुदाय के विरुद्ध भ्रामक पोस्ट साझा करनेवालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. बैठक के दौरान सभी मुहर्रम कमेटी के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है