आरा.
33 हजार बिहटा-कोईलवर लाइन में कोईलवर पुल पर मेंटेनेंस के लिए 21 जून शनिवार की दोपहर 12:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक कोईलवर पीएसएस से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे कोईलवर नगर पंचायत, धन्डीहा, कुल्हड़िया, सकड्डी, पचैना, सोनघट्टा, राजापुर, दौलतपुर, कायमनागर एवं इसके आसपास के लगभग 40 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है