आरा.
भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि बिहार में गरीबों-वंचितों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश के खिलाफ चुनाव आयोग के द्वारा दलित–पिछड़े–अकलियतों की वोटबंदी के खिलाफ व चार श्रम कोड लाने समेत अन्य मांगो को लेकर नौ जुलाई को अखिल भारतीय हड़ताल के अवसर पर संपूर्ण बिहार सहित जिले का चक्का जाम रहेगा. उन्होंने कहा कि भाकपा-माले सहित महागठबंधन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. आज गांव-गांव में प्रभातफेरी निकाली गयी. साथ ही आरा, कोईलवर, संदेश, अगिआंव, सहार, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर सहित सभी प्रखंडाें में गाड़ी से प्रचार किया गया और कल के चक्का जाम का समर्थन करने का आह्वान आम जनता से किया गया. उन्होंने कहा कि कल आरा,सहार, तरारी, पीरो, चरपोखरी, जगदीशपुर सहित सभी प्रखंडों में चक्का जाम होगा. प्रचार गाड़ी का नेतृत्व आरा में माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, आइसा नेता रौशन कुमार,अगिआंव में अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, आरवाइए नेता अप्पू कुमार, विष्णु मोहन , जगदीशपुर में शाहनवाज खान, गणेश कुशवाहा ने नेतृत्व किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है