आरा. राष्ट्रीय जनता दल, भोजपुर जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सांगठनिक चुनाव संपन्न हो गया. संगठन के जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय मंडल और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनीषा प्रजापति की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया को पूरी करायी गयी, जहां राजद के निवर्तमान भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव को छोड़ कर किसी अन्य प्रत्याशी ने इस पद पर अपना पर्चा दाखिल नहीं किया और इस तरह से निर्विरोध रूप से पुनः एक बार वीरबल यादव के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अनुमोदन के लिए भेजा गया. इस मौके पर जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, आरा सदर के पूर्व विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, जिप अध्यक्ष आशा देवी, प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान, पूर्व विधायक अरुण यादव, विजयेंद्र यादव, अदीब रिजवी, हाकिम प्रसाद, एकराम आलम, मंटू शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है