बिहिया (आरा). बिहिया चौरास्ता-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया से चौरास्ता के बीच धर्मकांटा के समीप गुरुवार की दोपहर में ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका लक्ष्मी देवी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी थी. घटना का कारण ट्रक का गलत तरीके से ओवरटेक करना बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को पुलिस ने खदेड़कर बिहिया चौरास्ता के समीप से पकड़ लिया तथा उस पर सवार खलासी और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी अपने भाई दारोगा यादव व व तीन साल के पुत्र सार्थक के साथ बाइक से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव स्थित मायके से ससुराल ककिला जा रही थी. इसी दौरान बिहिया चौरास्ता रोड में धर्मकांटा के समीप सामने से आ रहा बालू लदा ट्रक ओवरटेक करने में सामने आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार महिला ट्रक की तरफ जा गिरी, जिससे ट्रक का चक्का उस पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के दौरान मृतका का पुत्र व भाई दूसरी तरफ जा गिरे, जिससे वे बाल-बाल बच गये. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी, जिससे स्टेट हाइवे पर वाहनों का आवागमन कुछ देर तक ठप रहा. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया, जिसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है