आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निर्मलपुर गांव में शुक्रवार की शाम तबीयत बिगडने से असम राइफल जवान की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निर्मलपुर गांव निवासी स्व शंकर राम के 57 वर्षीय पुत्र महेश कुमार राम है. वह असाम राइफल में जवान थे. वर्तमान में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के थथैला में पोस्टेड थे. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह गुरुवार जम्मू कश्मीर से छुट्टी लेकर वापस गांव लौटे थे. शुक्रवार की दोपहर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोए थे. शुक्रवार की शाम जब वह सोकर उठे, तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद परिजन पहले उन्हें आरा शहर के मौलाबाग स्थित निजी अस्पताल से आरा सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को उनके शादी का सालगिरह था. जहां एक तरफ उनकी पत्नी और घर के अन्य सदस्य उनकी सालगिरह की तैयारी कर रहे थे और खुशियां मना रहे थे. अचानक उनके मौत की खबर मिलते हैं खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. देखते ही देखते घर में गाने-बजाने की जगह रोने-धोने की अवाज गूंजने लगी. घटना के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. जिस दिन वह शादी के बंधन में बंधी थी, उसी दिन उनकी मांग का सिंदूर उजड़ जायेगा. बताया जाता है कि मृत जवान अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी हेवांती देवी, पांच पुत्री नीलम, रूबी, आंचल, गुड़िया, सुप्रिया एवं एक पुत्र मनीष है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है