जगदीशपुर.
प्रखंड अंतर्गत हाटपोखर गांव में एक व्यापारी द्वारा कई किसानों के अनाज के लाखों रुपये गबन करने के मामले को लेकर आवेदन एसडीएम को सौंपा गया है. हाटपोखर एवं परसिया गांव के एक दर्जन से अधिक किसान जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार से मिलकर आवेदन सौंपकर उक्त कारोबारी पर कार्रवाई करने की मांग किये. लोगों ने कहा है कि लोकल व्यापारी सुनील प्रसाद, पिता कपिल प्रसाद के द्वारा धान व गेहूं की खरीद बिक्री उचित मूल्य पर किया जाता था, लेकिन वर्ष 2024 और 25 में व्यापारी द्वारा धान-गेहूं खरीदा गया, लेकिन लोगों को उनका पैसा नहीं दिया गया. उनसे मांगने पर नकार दिया जाता है. लोगों का कहना है कि हमलोग थाना प्रभारी, जगदीशपुर डीएसपी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मिले हैं. सभी ने आश्वासन दिया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारा पैसा मिले. इस मौके पर बसेंद्र चौबे, राजेंद्र चौबे, बृजमोहन चौधरी, सोनू चौधरी, सुरेश साह, वीरेंद्र चौबे, मूनेश्वर चौबे, मुन्ना चौबे, हरेंद्र चौबे, नविन कुमार चौबे, मुन्ना पांडेय, जयप्रकाश चौबे उर्फ़ मुनि चौबे, मुन्ना पंडित, रविंद्र चौबे, गणेश चौबे, दीपक कुमार चौबे, जितेंद्र चौबे, धामु प्रसाद व रामनाथ प्रसाद सहित अन्य थे. जगदीशपुर एस डी एम से गुहार लगाने के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर मे उपस्थित लोगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है