जगदीशपुर.
बजरंग दल सेवा सप्ताह 2025 के तहत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जगदीशपुर के द्वारा पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री मोहित कुमार एवं बजरंग दल नगर संयोजक रवि गुप्ता ने किया. नगर के वीर कुंवर सिंह किला मैदान सांस्कृतिक कला मंच के पास एवं वार्ड संख्या 18 स्थित श्री दूधनाथ बाबा धाम के पास बरगद नीम गूलर पीपल के पौधे लगाये गये. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु पौधारोपण अति आवश्यक है. सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा करने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने, बीमारियों से बचाव करने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है. पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे एवं प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ रह सके. अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वाले को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ सकता है. पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है. इस मौके पर बजरंग दल विभाग संयोजक मोनू निराला, विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री मोहित कुमार, बजरंग दल नगर संयोजक रवि गुप्ता, सहसंयोजक राजू बजरंगी, सहसंयोजक दीपक गुप्ता, सुरक्षा प्रमुख राजू गुप्ता, विद्यार्थी प्रमुख सुनील कुमार, राजेश कुमार, गौरव कुमार, अजीत कुमार, सुनील कुमार, विष्णु शंकर कुमार, गौतम कुमार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है