24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”इंडिया” की सरकार बनी, तो महिलाओं के माइक्रो फाइनेंस समेत सारे कर्ज माफ होंगे : दीपंकर

माले महासचिव दीपंकर ने किया बदलो सरकार-बदलो बिहार'' का आह्वान

आरा.

भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को जगदीशपुर व धोबहां में आयोजित ””बदलो सरकार, बदलो बिहार जन संवाद सभा”” को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूरे बिहार में बदलो बिहार यात्रा शुरू की है. बिहार में 20 सालों से जो सरकार चल रही है, उसने बिहार को पूरी तरह से बदनाम कर दिया है. यहां सुशासन और विकास के नाम पर लुटेरे, माफियाओं, दंगाइयों और अपराधियों का शासन चल रहा है.

उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश के डबल इंजन की सरकार राज्य में सुशासन और विकास के नाम पर डबल डोजर साबित हुई, जिसने राज्य में गरीबी और बेरोजगारी का गड्ढ़ा खोद दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से 1100 रुपये करने में 20 साल लग गये और वह भी तब जब चुनाव सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो महिलाओं के माइक्रो फाइनेंस समेत सारे कर्ज माफ होंगे और हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. उन्होंने हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न आयोगों में आरएसएस कोटे से एनडीए नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्तियों को लेकर हुए खुलासे का चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम को यह जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि देश बाबा साहेब के दिये संविधान से चलेगा. अमरीका और इजरायल के पिछलाग्गूपन की वजह से अपने पड़ोसियों समेत भारत दुनिया के तमाम देशों से अलग-थलग पड़ गया है. दीपांकर ने राज्य में महिलाओं, दलितों और अकालियतों पर बढ़ती हिंसा का जिक्र किया. कहा कि बिहार हरियाणा और महाराष्ट्र के रास्ते नहीं, झारखंड के रास्ते आगे बढ़ेगा. बिहार में सरकार बदलेगी और बिहार बदलेगा.

अन्य नेताओं ने भी किया सरकार बदलने का आह्वानजगदीशपुर व धोबहां में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए डुमरांव विधायक डॉ अजित कुमार सिंह ने सोन नहरों के आधुनिकीकरण की मांग की. अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने बिहार और देश के युवाओं को रोजगार देने के मोदी-नीतीश झूठे वायदों की याद दिलायी. राजू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार में लगातार चुनावी सभाएं तो कर रहे हैं, लेकिन बिहार के सवालों से भाग रहे हैं. इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि मोदी के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भी आंदोलन होगा. ऐपवा नेत्रियों इंदु कुमारी और संगीता सिंह ने महिला सशक्तीकरण को छल बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel