22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिशोध में की गयी थी गोली मारकर वृद्ध किसान की हत्या

किसान के बड़े भाई के बयान पर सात लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्जमुख्य आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश में चल रही छापेमारीबहोरनपुर थाने के टीकापुर गांव में गुरुवार की सुबह हुई थी हत्या

आरा.

बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव निवासी बुजुर्ग किसान शिवपूजन राय की पूर्व के विवाद और प्रतिशोध में हत्या की गयी थी. अपने बड़े पिता को गोली मारने का बदला विशाल राय द्वारा किसान की हत्या कर लिया गया है. हत्या के मुख्य आरोपित विशाल राय की गिरफ्तारी और पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है. जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में विशाल राय की ओर से अपने बड़े पिता को गोली मारे जाने के प्रतिशोध में किसान की हत्या करने की बात स्वीकार की गयी है. पूछताछ में विशाल राय ने बताया कि करीब दो साल पहले आपसी विवाद में उसके बड़े पिता को शिवपूजन राय के बेटे द्वारा गोली मार दी गयी थी. उसके बाद से ही वह बदला लेने की फिराक में था. बेटे ने गोली मारी, तो उसके पिता की हत्या कर उसने अपने बड़े पापा की हत्या का बदला ले लिया. इधर, किसान शिवपूजन राय की हत्या को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. किसान के बड़े भाई सियाधार राय के बयान पर विशाल राय सहित सात लोगों को नामजद किया गया है. उनमें विशाल राय के अलावे उसी गांव के कमलेश राय, सियाराम राय, धनंजय राय, सुरेंद्र राय और छोटक राय को नामजद किया गया है. सुरेंद्र राय और छोटक राय सहित तीन पर लाइनर का काम करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिक के अनुसार किसान शिवपूजन राय गुरुवार की सुबह बधार से मवेशी पहुंचा कर घर लौट रहे थे. उस दौरान दो बाइक पर सवार विशाल राय, कमलेश राय सियाराम राय और धनंजय राय पहुंच गये. विशाल राय के कहने पर कमलेश राय द्वारा कट्टा से किसान शिव पूजन राय को गोली मार दी गयी. इधर, प्राथमिकी के अनुसार हत्या में दो तीन अन्य लोगों की संलिप्तता की बात भी कही गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.झाड़ी से मिला हत्या में इस्तेमाल हथियार, भागने के दौरान स्टेशन से पकड़ा गया आरोपित

जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पूरी टीम सक्रिय हो गयी थी.उनके नेतृत्व में बिहिया इंस्पेक्टर और बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार के अलावे डीआईयू एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. पूछताछ और साक्ष्य संकलन करने के दौरान कुछ क्लू मिले। उस आधार पर डीआईयू और स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा मुख्य आरोपित विशाल राय को कुछ घंटों बाद ही बिहिया स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया.हत्या करने के बाद वह ट्रेन से पटना भागने की तैयारी में था.उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर स्थित झाड़ी से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया.एक खोखा और मोबाइल भी बरामद कर गया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उसके बाद स्पीडी ट्रायल के तहत अभियुक्तों को सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बता दें कि गुरुवार की सुबह बहोरनपुर टीकापुर गांव निवासी 65 वर्षीय किसान शिवपूजन राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद विशाल राय नामक एक आरोपित की ओर से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम साइट पर वीडियो पोस्ट कर हत्या करने की बात कही गयी थी. वीडियो के माध्यम से किसान के बेटों की भी हत्या करने की धमकी दी गयी थी.उसे गंभीरता से लेते हुए एसपी राज के निर्देश पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel