24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन पर हुई बैठक

परीक्षा में ज्यादा-से-ज्यादा छात्रों के भाग लेने के लिए हुई बात

बिहिया.

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन कराने को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों से छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर मंगलवार को नवोदय विद्यालय बिहिया के प्राचार्य पीसी राय और बीइओ मनोज ने बीआरसी बिहिया में बैठक की. बैठक के दौरान नामांकन के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में छात्रों के परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराने पर आवश्यक चर्चा की गयी.

बैठक के पश्चात बीइओ ने प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपने विद्यालय के छात्रों या उनके अभिभावकों को पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करने को कहा. इस संबंध में पत्र जारी करते हुए प्राथमिक विद्यालयों से कम-से-कम 5 एवं मध्य विद्यालयों से 10 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि नवोदय विद्यालय में प्रत्येक वर्ष छठी कक्षा में 80 छात्र-छात्राओं का नामांकन होता है. नामांकन से पूर्व छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है तत्पश्चात अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel