बड़हरा.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग भोजपुर के बैनर तले दिव्यांगता प्रमाणीकरण व यूडीआइडी कार्ड निर्माण के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जहां 09 लोगों में आंख, कान, हाथ, पैर, मानसिक विचलित रोगियों की जांच हुई. जांच के दौरान चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. शिविर की व्यवस्था, देखरेख, संचालन कार्य कार्यपालक सहायक शोभा कुमारी, सहयोग उमेश कुमार सुमन व अन्य थे. शिविर में बीडीओ मोहित भारद्वाज, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ राजकुमार, जिला शिक्षा परियोजना से अजेंडा कुमार तिवारी, एएनएम अनमोल कुमारी आदि मौजूद थे. शिविर में नौ व्यक्तियों की जांच के बाद सभी आवेदनों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है