22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुफैल कादरी बने अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, दी गयी बधाई

तुफैल कादरी ने कहा, राजद और कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के लिए कोई काम नहीं किया

जगदीशपुर.

बिहार भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा वरिष्ठ नेता तुफैल कादरी को बिहार अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य बनाने पर जगदीशपुर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा और एनडीए सरकार सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार है. तुफैल कादरी के सदस्य बनने से अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा होगी.

भाजपा नेता सतीश सिंह, आदित्य कुमार, गौतम कुमार, माधव केसरी, इम्तियाज अली गुड्डू और पूर्णेन्दु सिन्हा ने कहा कि तुफैल अहमद कादरी भाजपा के पुराने और कद्दावर नेता हैं. उन्होंने पार्टी के लिए काफी मेहनत की है. नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आभार जताया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार पटना पहुंचे थे. दूरभाष पर बातचीत के क्रम मे तुफैल कादरी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार मे पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है यह पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा. जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे हिंदुस्तान की सेना ने एक ही झटके में उनको भी घुटने पर ला दिया. आगे कहां कि कांग्रेस और आरजेडी वालों ने कभी दलित पिछड़ों की तकलीफों की चिंता तक नहीं की. सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की. भाजपा और नीतीश की सरकार में बिहार की जनता खुशहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel