आरा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आनेवाले हैं. प्रधानमंत्री के 30 मई को बिक्रमगंज आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सोमवार को आरा पहुंचे और एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इसमें एनडीए के घटक दलों के कई नेता भी उपस्थित रहे. इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने की बात कही. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल आरा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी जोरशोर से चल रही है. प्रधानमंत्री के आगमन और उनके स्वागत की तैयारी में एनडीए कार्यकर्ता ही नहीं आम लोग लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और सभी तैयारियां सुचारू रूप से जारी हैं. सभी अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम के प्रबंधन को लेकर जुटे हुए हैं.उन्होंने बताया कि देश के प्रधानसेवक के आगमन का पूरा इलाका इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने बिक्रमगंज के दौरे में बिहार को कई सौगात भी देने वाले हैं. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनता में जिस तरह का उत्साह है, उससे यह स्पष्ट है कि यह जनसभा प्रधानमंत्री की पिछली जनसभाओं के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. वे समाजसेवी उमेश बेड़िया के आवास पर भी पहुंचे. इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने दिन की शुरुआत मां अरण्य देवी के चरणों में नमन करने से की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है