जगदीशपुर.
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि जगदीशपुर डीएम रोड स्थित बूथ अध्यक्ष शिवजी प्रसाद के आवास पर बलिदान दिवस के रूप में मनायी. अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र साह एवं संचालन नागेंद्र केसरी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम् गान के साथ किया गया. सभी वक्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर विस्तार से चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र चिंतक के रूप में जाने जाते थे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विधान एक संविधान और एक निशान के प्रबल पुरोधा थे. उनके त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा. इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष आदित्य कुमार, सुरेन्द्र साह, विनय मिश्रा, अरुण सिंह, हरिओम कुमार, मृत्युंजय तिवारी, रामकृष्ण प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, अमर चौबे, रंजन सिंह, रंजित कुमार चंचल, माधव केशरी, रजत कुमार सोनी, राज कुमार पटवा, शिवजी प्रसाद, विशाल टाइगर सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है