आरा. 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी आरा भोजपुर द्वारा रक्त दाताओं का सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आज के कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ पी सिंह संरक्षक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी भोजपुर जिला इकाई आरा सह प्रेसिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर एवं डॉ विजय गुप्ता सेक्रेटरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर के द्वारा किया गया. अपने उद्घाटन भाषण में प्रेसिडेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी और यह कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है. जिस कई जिंदगियां बचाई जाती है. वर्तमान में हमारे द्वारा भी प्रयास होगा कि रक्तदान से संबंधित प्रशासनिक एवं सार्वजनिक स्तर पर प्रचार – प्रसार करने का सहयोग किया जाए, जिससे युवा वर्ग को विशेष रूप से जागरूक किया जा सके, क्योंकि रक्तदाताओं का सबसे बड़ा समूह युवाओं का ही है. इस अवसर पर उन्होंने आज 100 युनिट स्वैच्छिक रक्तदान का भी लक्ष्य निर्धारित किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ विजय गुप्ता ने रक्तदान देकर की. आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने रक्तदाताओं को अपनी शुभकामनाएं दी और ब्लड बैंक की व्यवस्था की सराहना भी की. उन्होंने यह भी कहा कि यहां लोग उत्साहित और जागरूक होकर रक्तदान करने के लिए जो आये हैं. वे बधाई के पात्र है और यह यह उनकी मानवीय संवेदना को दर्शाता है जो बहुत ही सराहनीय है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना महाराजा कॉलेज की शाखा से कुल 10 बच्चे बच्चियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस अवसर पर वर्ष 14 जून 2024 से 14 जून 2025 जून तक जिन रक्तदाताओं में पूरे वर्ष चार बार रक्तदान किया उनका रेड क्रॉस ब्लड सेंटर के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनके नाम इस प्रकार रहे-सौरभ उपाध्याय, पुलकित साह,गौरव कुमार, राकेश कुमार सिंह,राज बाबु केसरी, नरेंद्र सिंह, अंशिका आनंद एवं डाॅ जितेंद्र शुक्ला. इस अवसर पर रोटरी क्लब को जिसने विगत वर्ष 96 यूनिट डोेनेशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिसने 155 यूनिट डोनेशन कराया. उन्हें भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।आज के कार्यक्रम में रक्तदाताओं के साथ-साथ रेड क्रॉस के सदस्यों की सहभागिता भारी संख्या में रही. जिसमें संरक्षक डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, उप संरक्षक श्री संजीव गुप्ता श्री पंकज प्रभाकर पूर्व वाइस चेयरमैन डॉ निर्मल कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार पांडे, डॉ जितेंद्र शुक्ला, डाॅ सुनीता सिंह,मो शमशाद प्रेम, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर के के सिंह, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ विकास सिंह, कुमुद सिंह आदि प्रमुख रहे. आज के इस अवसर पर रक्तदान से संबंधित विशेष जानकारी देते हुए सचिव विभा कुमारी में बताया कि आज 14 जून से शुरू होकर 13 जुलाई तक पूरे एक माह यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें कुल चार रक्तदान शिविर आयोजित किए जायेंगे. आज कुल एक सौ ग्यारह (111) रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया जिनके नाम इस प्रकार हैं डॉ विजय गुप्ता, डॉ जितेंद्र शुक्ला, रवि सिंह, हर्ष सिंह, रविकांत, सनी कुमार, रितु सिंह, चंदन कुमार, अंजू कुमारी, ओम प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, विकास दुबे, मनोज कुमार पाठक, रामवती देवी, पिंकू कुमार, शैलेंद्र कुमार, गोलू कुमार, वीर बहादुर कुमार, गौरव, सोनू कुमार दुबे, राज बाबू केसरी, शुभम कुमार, सुभाष कुमार, सनी कुमार अरिहंत, धनंजय पांडे, सरोज कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, मनीष कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव, सौरभ सिंह, हरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, कुंदन कुमार, हरे राम सिंह, जितेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, आशीष कुमार मिश्रा, रोशन कुमार, अमन कुमार, शिल्पी देवी, गौतम कुमार, पुनीता कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, अजय कुमार, आनंद कुमार, आरती कुमारी, आकाश पांडे, शिवकुमार प्रसाद, अभिजीत कुमार, मोहम्मद कौसर इमाम एवं अन्य रक्तदाता आज कार्यक्रम में संरक्षक सह रक्तदान समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम संचालन डॉ विभा कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है