आरा.
नगर थाने की पुलिस ने गौसगंज मुहल्ले से हेरोइन और नकदी के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 87 ग्राम हेरोइन और 12 हजार 977 सौ रुपये बरामद किये हैं. दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिये गये हैं. गिरफ्तार मां-बेटों में गौसगंज मुहल्ला निवासी उमेश माली की पत्नी पुष्पा देवी और पुत्र बिट्टू कुमार शामिल हैं. दोनों को बुधवार की शाम उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मोबाइल के जरिए दोनों के हेरोइन तस्करी का नेटवर्क खंगालने में जुटी है. एएसपी परिचय कुमार की ओर से गुरुवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि गौसगंज मुहल्ला निवासी उमेश माली पत्नी और पुत्र द्वारा हेरोइन की खरीद-बिक्री की जा रही है. उस आधार पर हेरोइन की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. उसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ टीम गौसगंज निवासी उमेश माली के घर पहुंची. पुलिस को देख मां-बेटे भागने लगे. हालांकि दोनों को पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान पुष्पा देवी के पास से 19 पुड़िया (9.23 ग्राम) हेरोइन बरामद की गयी, लेकिन उसके पुत्र बिट्टू कुमार के पास कुछ नहीं मिला. पूछताछ के आधार पर उनके घर की तलाशी के दौरान दो पॉलिथिन से करीब 83.57 ग्राम हेरोइन 12 हजार 977 रुपये और दो मोबाइल बरामद किये गये. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि मां-बेटे की तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. छापेमारी टीम में प्रशिक्षु दारोगा प्रमोद कुमार चौधरी, सूरज सिंह, अमृत राज, सुलेखा कुमारी और प्राची सिंह के अलावा नगर थाने एवं क्रॉस मोबाइल के जवान शामिल थे. इस मामले में प्रशिक्षु दारोगा प्रमोद कुमार चौधरी के बयान पर मां बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है