24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेने का किया गया आह्वान

कार्यक्रम में सरकार की नीतियों की हुई आलोचना

आरा.

बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा भोजपुर के बैनर तले सदर प्रखंड अंतर्गत जन सुविधा केंद्र के सभागार में एक कन्वेंशन आयोजित किया गया. महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने कन्वेंशन में भाग लिया.

जिला मंत्री विनोद यादव द्वारा संचालित इस कन्वेंशन में सर्वसम्मति से सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीतियों और पुरानी पेंशन बहाली, आठवां पे कमिशन की अधिसूचना जारी करने, संविदा, दैनिक वेतन भोगी मास्टर रोल पर काम करने वाले कर्मी कार्यभारित कर्मचारी एवं स्कीम वर्करस को रेगुलर करने आदि 11 सूत्रीय मांगों की अनदेखी के खिलाफ 20 मई को होनेवाली राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल में बढ़-चढ़कर शामिल होने का फैसला लिया. कन्वेंशन में महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुबेश सिंह एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला सचिव वैद्यनाथ सिंह बतौर अतिथि शामिल हुए. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए महामंत्री सुदेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 में पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए 29 श्रम कानून को खत्म कर बनाये गये चार मजदूर कोट्स को लागू करने का प्रयास कर रही है. इन्हें वापस लेने की मांग की और कहा कि 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के द्वारा सरकार को इसका करारा जवाब दिया जायेगा. कन्वेंशन में मुख्य रूप से कुंदन कुमार, कुमार बबलू जी, लोकेश नाथ सिंह, जुबेर आलम, सुरेश राम गोंड,अरुण कुमार सिंह, सुमन कुमारी, शंभू प्रसाद, प्रकाश दीप, राजीव रंजन कुमार, राजेश सिन्हा, सोनू कुमारी, गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, आलोक कुमार, सतीश प्रसाद, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel