27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्याम बने मुखिया, बिनोद व मनजीत हुए सरपंच, तो आरती व हेवांति बनीं पंसस

उपचुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र

शाहपुर.

पंचायत उपचुनाव के लिए डाले गये वोटों की मतगणना निर्धारित समय अनुसार स्थानीय हरिनारायण उच्च विद्यालय में शुरू हुआ. मतगणना के पश्चात लालू के डेरा पंचायत के मुखिया पद पर श्याम कुमार साह को निर्वाचित घोषित किया गया. उन्हें 1690 मत प्राप्त हुए. जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी पारस नाथ साह 1094 को मत प्राप्त हुए.

वहीं सरना पंचायत के सरपंच पद पर मनजीत सिंह को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शंकर राय को 79 मतों से पराजित किया. मनजीत सिंह को 709 व शंकर राय को 630 मत मिले. जबकि भरौली पंचायत के सरपंच पद पर बिनोद मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र सिंह को 600 मतों से पराजित किया. बिनोद मिश्र को 1374 मत मिले व महेंद्र सिंह को 774 मत प्राप्त हुए. वहीं गौरा पंचायत में पंचायत समिति पद पर को निर्वाचित घोषित किया गया. जबकि दामोदरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर हेवांति देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पार्वती देवी को सीधे मुकाबले में पराजित किया. हेवांति देवी को 1342 व पार्वती देवी 1166 मत प्राप्त हुए. जबकि गौरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर आरती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दुर्गावती देवी 1204 मतों के अंतर से पराजित किया. आरती देवी को 1771 व दुर्गावती देवी को 567 मत प्राप्त हुए.सभी विजेता अभ्यर्थियों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel