आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया पुल के समीप शनिवार की दोपहर एक कार ने बाइक सवार चचेरे भाई-बहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए तत्काल आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार घायल युवकों की पहचान रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के गीधा गांव निवासी कमल किशोर सिंह के पुत्र पंचम कुमार और राजनाथ सिंह की पुत्री संगीता कुमारी के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन हैं. बताया गया कि संगीता कुमारी भोजपुर जिले में किसी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार की सुबह वे अपने चचेरे भाई पंचम कुमार के साथ बाइक से रोहतास से आरा आ रही थीं. तभी पियनिया पुल के समीप पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
वहीं, सूचना मिलते ही दोनों के परिजन भी आरा सदर अस्पताल पहुंच गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है