संदेश.
थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव के समीप बुधवार के दिन नासरीगंज-सकड्डी सड़क पर साइकिल से विद्यालय जा रहे छात्र को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे रेफरल अस्पताल संदेश में प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. घायल की सूचना पाकर गुस्साये ग्रामीणों ने नासरीगंज-सकड्डी सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बातचीत के दौरान बहस हुई, जिसके बाद पुलिस सख्ती के साथ ट्रक चालक को अपनी अभिरक्षा में थाना लायी और परिचालन को बहाल कराया गया. जाम हटाने के बाद देर शाम इस संबंध में बीडीओ चंदन कुमार एवं ट्रक चालक अतीश पांडे यूपी के द्वारा अलग-अलग 10 ग्रामीणों के खिलाफ आवेदन दिया, जिसके आधार पर संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा स्थानीय थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज कार्रवाई शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है