सहार.
प्रखंड क्षेत्र के आठपा गांव में प्रशासन की उदासीनता के कारण वार्ड नंबर 09 में अपना भवन रहते सेविका के मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है. इसको लेकर वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों ने सीडीपीओ रेणु कुमारी से लिखित रूप में शिकायत की है. वार्ड सदस्य मंजी सिंह, वार्ड सदस्य मीना कुमारी, सरीता कुमारी, ग्रामीण नरसिंह सिंह, विकास कुमार, आशीष कुमार, बिपुल कुमार सिंह, आशा कुमारी, सविता देवी, रुबी देवी, हरीशंकर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर नौ में सेविका द्वारा टीएचआर में भारी धांधली करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी को अपने घर में संचालित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेविका के द्वारा लाभुकों को सरकार द्वारा मिल रही योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. वहीं, भाजपा प्रवक्ता नारायणजी ने कहा कि इस दिशा में प्रशासन उचित पहल करे, जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके. इस संबंध बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी ने पूछने पर बताया कि आज ही उस क्षेत्र के सुपरवाइर को भेज कर वार्ड नंबर नौ में बने आंगनबाड़ी भवन में सेंटर को शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. वहीं केंद्र में धांधली के मामले में भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है