जगदीशपुर. ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर जिला पदाधिकारी तनय सुलतानिया द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश के आलोक में अनुमंडल सभागार जगदीशपुर में अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया. जिसमें विश्वजीत नीलांकर अंचलाधिकारी जगदीशपुर, क्रांति कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर, अनिरुद्ध कुमार नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जगदीशपुर, कनीय अभियंता रौशन पांडेय सहित अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहिया और शाहपुर प्रखण्ड के कई पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. ब्रीफिंग में एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने पर्व मे विधि व्यवस्था को लेकर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बकरीद को लेकर शांति समिति का बैठक पुलिस पिकेट पर की गयी गड़हनी. बकरीद को लेकर शुक्रवार को गड़हनी पुलिस पिकेट पर चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में मस्जिद कमेटी के लोग व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों व मस्जिद कमेटी के लोगो ने कहा कि आप लोग शांतिपूर्ण बकरीद का त्योहार मिलजुल कर मनाएं. इसमें पुलिस सहयोग करेगी यदि कोई भी व्यक्ति त्यौहार में हुड़दंग करेगा पुलिस उसको छोड़ेगी नहीं कार्रवाई जरूर करेगी. वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह कोई त्योहार चाहे हिंदू का हो या मुस्लिम का सभी लोग मिलजुल कर मनाते हैं. कमेटी ने कहा कि इसमें कोई जुलूस नहीं निकलता है. सिर्फ सुबह जामा मस्जिद में सुबह सात बजे नमाज पढ़ा जाता है. उस समय ही भीड़ होती है. इस मौके पर व्यावसायी संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो सोनू, प्रेमचंद यादव, अखबर अली, अमजद अली, मो इमरान उर्फ सोनू, असलम अंसारी, जमुना प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है