23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : सत्तू, गुड़ और गीतों संग मना पारंपरिक सतुआन पर्व

पूरे जिले में सतुआन का पर्व परंपरागत ढंग से आशा और विश्वास के साथ मनाया गया. अहले सुबह ही लोग परंपरा के अनुसार आस्था की डुबकी लगाने के लिए गंगा घाटों सहित अन्य पवित्र नदियों, सरोवरों, तालाबों पर पहुंचने लगे थे.

आरा. पूरे जिले में सतुआन का पर्व परंपरागत ढंग से आशा और विश्वास के साथ मनाया गया. अहले सुबह ही लोग परंपरा के अनुसार आस्था की डुबकी लगाने के लिए गंगा घाटों सहित अन्य पवित्र नदियों, सरोवरों, तालाबों पर पहुंचने लगे थे. मानों इन घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही पैदल व वाहनों से जत्था के जत्था महिलाएं गीत गाती गंगा स्नान के लिए जाते दिखाई दे रही थीं. इस दिन गंगा व अन्य पवित्र नदियों, तालाब, सरोवर में स्नान विशेष फलदायी माना जाता है. स्नान के लिए गंगा घाटों पर जमावड़ा लग गया. मेष संक्रांति के मौके पर मनाये जाने वाले इस त्योहार को सतुआ संक्रांति भी कहा जाता है. सृष्टि में ऊर्जा के स्रोत भगवान सूर्य का राशि परिवर्तन के अवसर पर यह पर्व मनाया जाता है. इस अवसर पर स्नानार्थियों ने श्रद्धा के साथ गंगा में डुबकी लगायी तथा पूजा-अर्चना के उपरांत सत्तू, गुड़, कच्चा आम व जल भरे मिट्टी के घड़े, पंखे आदि दान किये. सतुआन के साथ ही गर्मी की शुरुआत होती है. इस दिन से खरमास समाप्त हो जाता है.

सत्तू व आम के टिकोले का चखा स्वाद

परंपरा के अनुसार नदी घाटों व अपने घरों में स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ व पूजा के साथ गरीबों को अनाज सहित अन्य तरह के दान दिये. मान्यता के अनुसार दान करने से काफी पुण्य मिलता है. इसके बाद सत्तू-गुड़ अथवा सत्तू व आम के टिकोले का स्वाद चखा. परंपरा के मुताबिक रात को रोटी तथा गुड़ व आम आदि से बने गुरुह्मा व्यंजन बनाकर लोगों खाया.

कराया मुंडन संस्कार

सतुआन पर लोगों ने घाटों पर अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराये. मुंडन संस्कार को लेकर लोग काफी व्यस्त थे. आसपास की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. कहा जाता है कि सतुआन भोजपुरी संस्कृति के काल बोधक पर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel