आरा. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव में शुक्रवार की रात दो दिन पूर्व हुए झगड़े को लेकर मारपीट व फायरिंग की गई. फायरिंग में ऑफिस के ऊपर खड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट को गोली लग गयी. जख्मी को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है. इससे वह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लगा गया. जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव निवासी अनिल सिंह का 27 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार सिंह है. वह चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मझौवां स्थित अपना ऑफिस चलता है. जबकि मारपीट के दौर जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां गांव निवासी बुटन यादव का 25 वर्षीय पुत्र सोनू यादव एवं अरुण सिंह का 32 वर्षीय पुत्र रवि शंकर सिंह शामिल है. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इधर, रवि शंकर सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके दोस्त दुर्गेश बाबा से मझौवां पुल के समीप बैठने को लेकर गांव के ही कुछ युवकों झगड़ा हुआ था. उस दौरान उक्त युवकों द्वारा उसके दोस्त दुर्गेश बाबा को मारकर सर फाड़ दिया गया था. शुक्रवार की रात विवाद के समझौते को लेकर वे लोग दुर्गेश बाबा के साथ उक्त युवकों के पास गये थे. तभी उक्त युवकों द्वारा फाइटर से उन्हें और उनके दोस्त सोनू यादव को मारकर जख्मी कर दिया जब वे लोग भाग रहे थे. तभी वक्त लोगों द्वारा उन पर फायरिंग कर दी गयी. हालांकि वे लोग बाल बाल बच गए. लेकिन फायरिंग के दौरान अपने ऑफिस के ऊपर खड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष कुमार सिंह को गोली लग गयी. जिससे वह भी जख्मी हो गये. वहीं दूसरी ओर जख्मी रवि शंकर सिंह ने गांव के ही अप्पू सिंह के बेटे आकाश सिंह, अमन सिंह उसी गांव निवासी अतुल सिंह, आयुष सिंह, मुकुल सिंह पर मारपीट एवं फायरिंग का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इलाज कर रहे सर्जन डा. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी को गोली बाएं पैर में लगी है. इससे वहां का हड्डी फ्रैक्चर कर गया है. उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है