23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो में तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

इस दौरान छात्रों में दिखा उत्साह

पीरो.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व बिहार शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में काॅम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ””मशाल”” का रंगारंग शुभारंभ हुआ. पीरो प्रखंड में सभी 24 काॅम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर स्तर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

उच्च माध्यमिक विद्यालय लहराबाद स्थित काॅम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर पर आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन वार्ड पार्षद मो तौफिक खान व समन्वयक भोरिक प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर मो. खान ने कहा कि विद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का यह एक सराहनीय प्रयास है. इससे स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम के पहले दिन 14 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बालिकाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. लंबी कूद, 60 मीटर दौड, 600 मीटर दौड, साइकिलिंग व कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. शुक्रवार को 14 वर्ष आयु वर्ग के बालकों की प्रतियोगिता कराई जायेगी. पहले दिन प्रतियोगिता में शामिल मध्य विद्यालय लहराबाद, उच्च माध्यमिक विद्यालय लहराबाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकवा टोला व मध्य विद्यालय बरौली के प्रतिभागियों के अलावे दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. इसके अलावा राम दिहल यादव प्लस टू उच्च विद्यालय जितौरा, अगिआंव बाजार, रजेयां, सुखरौली, प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो, भीम राय, बचरी, और नोनार में अवस्थित विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel