23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र दें सीएम

चिकित्सा सेवा अधिकार समिति भोजपुर द्वारा गोढ़ना रोड स्थित कार्यालय पर ग्रामीण चिकित्सकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया.

आरा. चिकित्सा सेवा अधिकार समिति भोजपुर द्वारा गोढ़ना रोड स्थित कार्यालय पर ग्रामीण चिकित्सकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र वर्मा ने की, जबकि संचालन सचिव डॉ बीडी पांडेय ने किया.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेंद्र त्यागी उपस्थित रहे. दोनों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. सचिव डॉ पांडेय ने बताया कि इन दोनों नेताओं ने संगठन के कठिन समय में लगातार सहयोग किया है. संगठन उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. इस अवसर पर विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक गांवों के गरीब मरीजों के लिए जीवन रेखा हैं. इनकी सेवा को सम्मान मिलना चाहिए और सरकार को इनके हित में ठोस कदम उठाने चाहिए. वहीं डॉ राजेंद्र त्यागी ने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका अमूल्य रही. यदि ये नहीं होते तो हालात भयावह होते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन्हें प्रशिक्षण दिलवाया, फिर भी पंचायतों में बहाल नहीं किया गया, जो बेहद दुखद है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि अन्य विभागों की तरह ग्रामीण चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र देकर पंचायतों में बहाल किया जाये. इस अवसर पर अरविंद पांडेय, नित्यानंद मिश्रा, पंकज रजक, विजय कुमार गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, राजेश पटेल, शिव मुनी मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel