आरा- तरारी. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा खुर्द स्थित पोल्ट्री फार्म के समीप शनिवार की सुबह बारात से लौट रहा पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में पिकअप पर बैठे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में दो लोगों को इलाज के लिए पीरो पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि पांच लोगों का इलाज पीरो पीएचसी में कराया जा रहा है. हादसे में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और दहेज के सभी सामान रोड पर बिखर गये. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इस दौरान ढाई घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी भोला रजवार का 18 वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार है. जबकि जख्मियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदुरी गांव निवासी सरस्वती कुमार के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार, रामचंद्र कुमार का 25 वर्षीय पुत्र जोशी कुमार, गोधन राम का 17 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार, राम छवि पासवान का 35 वर्षीय पुत्र संजय पासवान, स्व सीताराम पासवान का 40 वर्षीय पुत्र बाबूधन कुमार एवं रोहतास जिले के अकौढ़ी गोला थाना क्षेत्र के सकला गांव निवासी कपिल राम का 45 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान एवं श्रीभगवान (दूसरा व्यक्ति है) के 60 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार शामिल हैं. इधर, मृतक के चाचा रामाश्रय रजवार ने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन पताली देवी के ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदुरी गांव रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गया था. शुक्रवार की शाम वह अपनी चचेरी बहन के ससुराल मदुरी गांव से उसके रिश्तेदार सरयू राम के पुत्र सुनील राम के बारात में शामिल होने के लिए रोहतास जिले के अकौढ़ी गोला थाना अंतर्गत जयपुर चांदी गांव गया था. शनिवार की सुबह पिकअप पर शादी में उपहार के रूप में मिले का सामान लोड कर उसी पिकअप के ऊपर बैठ कर सभी लोगों के साथ वापस मदुरी गांव लौट रहा था. उसी दौरान सिकरहटा खुर्द के समीप उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में पिकअप के ऊपर बैठे कल्लू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी जोशी कुमार एवं बाबूधन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन बहन व दो भाई में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां तरेगना देवी व तीन बहन की जयंती कुमारी, शांति कुमारी, आरती कुमारी एवं एक भाई मंटू कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम बच गया है. उसकी मां तरेगना देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है