27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काराकाट में बस ने बालू लदे ट्रेलर में मारी टक्कर, 10 घायल

नासरीगंज-बिक्रमगंज एनएच-120 पर शनिवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे डेहरी से आरा जा रही महुली नामक बस ने बालू लदे टेलर में जोरदार टक्कर मार दी.

काराकाट़ नासरीगंज-बिक्रमगंज एनएच-120 पर शनिवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे डेहरी से आरा जा रही महुली नामक बस ने बालू लदे टेलर में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बस सवार 10 लोग घायल हो गये. इनमें तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि महुली बस डेहरी से आरा जा रही थी. जोरावरपुर पुल के पास बालू लदे खड़े टेलर से बस की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर लगने से बस के केबिन में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें रेफर किया गया. हादसे के बाद काफी तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर जोरावरपुर पुल के पास खड़ी 112 पुलिस की गाड़ी फौरन पहुंची. पुलिस ने एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाया. वहीं, जोरावरपुर गांव के ग्रामीण भी पहुंचे. बस में घायल लोगों को निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी गोड़ारी व निजी क्लिनिक इम्टिहा में भर्ती कराया गया. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि सीएचसी में आठ लोगों को भर्ती कर इलाज किया गया. इसमें तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया. घायलों में महुआरी गांव निवासी पूनम देवी (बिक्रमगंज), तीथो गांव निवासी शारदा कुमारी (काराकाट), अहरांव गांव निवासी देवकली कुंवर, धावां गांव निवासी लवंगी कुंवर (बिक्रमगंज), जोन्ही गांव निवासी महेंद्र मिश्रा ( बिक्रमगंज ) व इम्टिहा निजी क्लिनिक में धनांव गांव निवासी गजाधर सिंह व एक पांच वर्षीय बच्चा दरिहट गांव के ऋषि कुमार का इलाज किया गया. बताया कि ज्यादा घायल में सुमन यादव, पिता राम नारायण यादव गजियापुर (आरा), शिव नारायण राम, पिता मुनी राम गांव नहौना (सासाराम) और मंजू देवी पति लालजी सिंह दिनारा निवासी को सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया. वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद घायलों को इलाज के लिए लाया गया. महुली बस का आगे का इंजन बालू लदे टेलर के पिछले हिस्सा में फंस गया. उसी हालत में बस और टेलर को कब्जे में लेकर जोरावरपुर से गोड़ारी सीएचसी अस्पताल के सामने पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel