उदवंतनगर.
भगवतीपुर के सोनू ने लेफ्टिनेंट बन कर ऐसी मिसाल दी कि गांव वालों का सिर फक्र से ऊंचा हो गया. प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी सोनू यादव एनडीए की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर जल सेना में लेफ्टिनेंट बनें. सोनू की सफलता से उनके पैतृक गांव भगवतीपुर में जश्न का माहौल है. अभिभावक सहित सभी गांव वाले सोनू की सफलता पर बधाई दे रहे हैं. सोनू की प्रारंभिक शिक्षा एसएन ज्ञान निकेतन विद्यालय से हुई. उच्च शिक्षा सैनिक स्कूल से हुई. सोनू के पिता सीयाराम सिंह व्यवसाय से जुड़े हैं. वहीं, माता मीना देवी गृहणी हैं. वह चार भाई व चार बहन हैं. परिजनों ने बताया कि सोनू पढ़ने में बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था. सोनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी पापा को दिया. कहा कि मम्मी पापा ने हमेशा हौसला अफजाई किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है