आरा.
बेगूसराय में चार से छह जुलाई तक हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित सीनियर स्टेट हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले की टीम रवाना की गयी. संघ के सचिव अंकित मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी हैंडबॉल खिलाड़ियों में से उत्कृष्ट 12 खिलाड़ियों आलोक सिंह कैप्टन, सागर सिंह, दीपू कुमार, विशाल कुमार, क्रिस पांडे, पवन यादव, सुजल यादव, सिट्टू कुमार, पर्तियुश कुमार, नागेंद्र यादव, साहिल कुमार, अंकित कुमार और टीम के कोच निकेश कुमार सिंह का चयन किया गया है, जो चैंपियनशिप में भोजपुर जिले की तरफ से भाग लेंगे. इस मौके पर मौजूद संघ के सभी अधिकारियों ने टीम को बधाई एवं शुभकमनाएं दी और टीम से अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद जाहिर की. एसोसिएशन के अध्यक्ष अरज कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर जूडो एसोसिएशन के सचिव रजनीश पाठक, भोजपुर क्रिकेट अकादमी के सचिव कुमार विजय, खेल प्रेमी धनंजय सिंह, सुग्रीव, सुजीत सभी उपस्थित थे और सभी हैंडबॉल खिलाड़ियों ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई इवम शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है