23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस की सोंच महिलाओं का सम्मान : अशोक

आरा विधानसभा के अलग-अलग पंचायतों में सामुदायिक बैठक की गयी

आरा.

आरा विधानसभा के अलग-अलग पंचायतों में सामुदायिक बैठक की गयी. अध्यक्षता आरा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक यादव ने की. बैठक में विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी के द्वारा महिला सम्मान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. अशोक यादव ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं की दशा अत्यंत सोचनीय और चिंताजनक है. कांग्रेस पार्टी का विशेष ध्यान महिलाओं एवं गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान और मदद का है.

पार्टी का प्रयास है कि उन्हें उचित न्याय मिल सके. साथ-साथ उनको रोजगार और आवास का भी प्रबंधन किया जा सके. इसके लिए पार्टी के द्वारा महिलाओं के लिए माई- बहिन सम्मान योजना लायी गयी है. अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो इस योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह ₹2500 सम्मान के रूप में दिया जायेगा. बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव आनंद तिवारी, संजय यादव, मनन जी, सुशील यादव, विनीत कुमार, विश्वकर्मा यादव, श्रीकांत यादव, हरिंदर यादव, मुकुल यादव, श्याम नंदन गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, अखिलेश यादव, महबूब जी, विश्वजीत यादव, पप्पू यादव, रामप्रसाद यादव, बीरबल यादव, मनीष कुमार, चंदन कुमार, समीर यादव, अनूप यादव, सत्येंद्र वर्मा, रविरंजन यादव, संजीव कुमार यादव, कमल यादव, शिवकुमार राय, रामदेव सिंह, उदय नंदन यादव, पारस राय, राजकुमार सिंह, महबुब अली, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद इमामुद्दीन, मोहम्मद पुतुल, रामजी शाह, हैदर अली, जोगिंदर शाह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel