27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहपुर में हुए उपचुनाव में 33 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान

गौरा पंचायत के मतदान केंद्र 225 पर तकनीकी खराबी के कारण बदलनी पड़ी इवीएम

शाहपुर.

पंचायत उपचुनाव में प्रखंड में कुल 33.06 प्रतिशत मतदान हुआ. इसकी जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने दी. उपचुनाव के तहत प्रखंड के लालू के डेरा में मुखिया, सरना व भरौली पंचायत में सरपंच तथा गौरा एवं दामोदरपुर पंचायत में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को इवीएम में सील कर दिया गया. पांच पंचायतों के 72 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये.

वहीं, गौरा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 225 वार्ड 05 में सुबह मतदान शुरू करने के लिए जैसे ही इवीएम खोली गयी, उसमें तकनीकी खराबी आ गयी. जिसके बाद उक्त मतदान केंद्र पर इवीएम को बदलना पड़ा. इसके बाद वोटिंग शुरू हो पायी. हालांकि उपचुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह नहीं देखा गया. पांचों पंचायतों के मतदान केंद्रों पर सुबह से शाम तक पुरुष व महिला मतदाता आते गये व वोट डालते गये. किसी भी मतदान केंद्र पर लंबी कतार नहीं दिखी. इधर उपचुनाव में लालू के डेरा, सरना व भरौली पंचायत के कई मतदान केंद्रों पर डीएम तनय सुलतानिया, उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह पहुंचे व चुनावी व्यवस्था का जायजा लिया. वोटिंग समाप्त होने के बाद सीलबंद इवीएम को शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में बनाए गए वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. जिसकी निगरानी के लिए दंडाधिकारी के साथ शस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. उपचुनाव के तहत डाले गये मतों की मतगणना हरिनारायण उच्च विद्यालय में 11 जुलाई को सुबह के आठ बजे पूर्वाह्न से शुरू किया जायेगा.

डीएम ने मतदाताओं के प्रपत्रों के अपलोड करने कार्यों का लिया जायजाअपलोडिंग में लगे कर्मियों ने सर्वर डाउन रहने की शिकायत कीशाहपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड में मतदाताओं द्वारा भर कर दिये गये प्रपत्रों को अपलोड करने के कार्यों का जायजा लेने डीएम तनय सुल्तानिया शाहपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने आवेदन प्रपत्रों को अपलोड करने वाले प्रखंड व नगर पंचायत के कर्मियों से बात की. कर्मियों द्वारा बताया गया कि सर्वर डाउन होने के कारण धीमी गति से कार्य हो रहा है. एक मतदाता प्रपत्र को अपलोड करने में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है. डीएम द्वारा बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया कि कार्य करने वाले कर्मियों के लिए सभी तरह सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. साथ ही इस कार्य में शिक्षकों एवं कार्यपालक सहायकों को भी लगाया जाये, ताकि मतदाताओं द्वारा भरे गये प्रपत्र को जल्द से जल्द अपलोड किया जा सके. वहीं उपविकास आयुक्त गुंजन सिंह द्वारा प्रपत्र अपलोड करने वालों को कई तरह के निर्देश दिये गये. इस दौरान एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार, सीओ रश्मि सागर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel