26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक चालक को मुंह में गोली मारने में एक अपराधी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश

चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में तीन रोज पहले ट्रक चालक को गोली मारे जाने के कारणों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरा. चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में तीन रोज पहले ट्रक चालक को गोली मारे जाने के कारणों की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वह इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी ललन साव का पुत्र संजय साव है. शुक्रवार की रात उसे उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. उसके पास से घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी बरामद की गयी है. पुलिस की पूछताछ में उसने गोली मारने की बात भी स्वीकार कर ली है. पुलिस के अनुसार अवैध संबंध के विवाद में चालक को गोली मारी गयी थी. एसपी मिस्टर राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है. बताया गया है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में छानबीन में जुटी पुलिस ने तकनीक सूत्र के माध्यम से पहचान करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गयी है. घटना में शामिल दूसरे अपराधी की भी पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले के अनुसंधान और पूछताछ में यह बात सामने आयी कि गिरफ्तार संजय साव का इमादपुर थाना क्षेत्र के ही जगजीवनापुर गांव निवासी ट्रक चालक अमरेंद्र सिंह की पत्नी से अवैध संबंध था. कुछ समय पूर्व उसने चालक की पत्नी को लेकर भागा भी था. वह उसकी पत्नी को अपने साथ रखना चाहता था. चालक द्वारा उसका विरोध किया जा रहा था. उसी विवाद में संजय साव द्वारा चालक अमरेंद्र सिंह को गोली मारी गयी थी. बता दें कि चार जून की सुबह चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव के समीप बालू अनलोड कर इमादपुर थाना क्षेत्र के धोकराहां घाट लौट रहे जगजीवनापुर गांव निवासी ट्रक चालक अमरेंद्र सिंह की मुंह में गोली मार दी गयी थी. उसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उस मामले में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद से ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel