24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा बलराज के वार्षिकोत्सव पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता

कारीसाथ गांव में तोमर वंश के कुल देवता बलराज बाबा के मंदिर प्रांगण में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

उदवंतनगर.

प्रखंड क्षेत्र के कारीसाथ गांव में तोमर वंश के कुल देवता बलराज बाबा के मंदिर प्रांगण में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ष यह आयोजन अठगांवां के कुल देवता बलराज बाबा के मंदिर में उक्त तिथि को मनाया जाता है. पूजा-अर्चना के साथ-साथ रामायण पूजन, भजन और कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया.

वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण घोड़ा रेस रहा. इस प्रतियोगिता में यूपी व बिहार के विभिन्न हिस्सों से आये घोड़ों ने भाग लिया. बलराज बाबा घुड़दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी बीडी सिंह ने किया. मौके पर भाजपा नेता कौशल यादव, मीरा यादव, नागा बाबा सहित कई गण्यमान्य मौजूद थे. घुड़सवारों का करतब देख दर्शक गदगद हो गये. आज के घुड़दौड़ प्रतियोगिता में पटना से आये बीटू यादव का घोड़ा अव्वल रहा. चैनपुरा से आये घनश्याम यादव तथा लच्छू टोला निवासी लालजी यादव का घोड़ा क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर आया. अव्वल आनेवाले घुड़सवारों को पुरस्कृत किया गया. अन्य घुड़सवारों को भी प्रोत्साहित किया गया. उद्घोषक के रूप में शैलेंद्र सिंह, मृत्युंजय भारद्वाज, मनीष पांडेय रहे. आयोजन समिति में राम प्रवेश सिंह, सुरेश सिंह, दशरथ सिंह, हाकिम सिंह, हितनारायण सिंह, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, नित्यानंद सिंह, मनोज सिंह, अरुण नारायण सिंह, सुनील सिंह, मुन्ना सिंह, शैलेंद्र सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel