27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूक-रूक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

नगर की सड़कों पर पसरा पानी, वर्षा से किसानों में खुशी

आरा.

बूंदों की संगीत से जिलेवासियों की अहले सुबह नींद खुली. पूरे दिन मौसम ने अपने कई रूप दिखाये. विगत कई दिनों से आसमान में बादलों का आना जाना- लगा रहा. सुबह होते-होते मौसम ने करवट बदला. मंगलवार की रात से छाये मेघ मेहरबान हुए. हल्की बारिश की शुरुआत हो गयी. लगभग 2 घंटे तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही.

बादलों और भगवान सूर्य देव के बीच लुका-छिपी का खेल होते रहा. बादलों से छाये आसमान से बीती रात्रि से ही मेघों ने बरसना शुरू किया. आसमान में बादलों के घिरने से लोगों को लगा कि जमकर मेघ बरसेंगे, पर हल्की बारिश से ही धरती की प्यास बुझी. बारिश छूटने के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे. सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे. तेज हवा भी चलती रही. दोपहर तक आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहा एवं रुक रुककर वर्ष होते रही. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ गयी.

कई सड़कों पर गढ्ढों में जमा पानी, कीचड़ से हुआ फिसलन

बीती रात्रि से हुई बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों पर बने गढ़ों में पानी भर गया. बारिश से मौसम सुहावना होने पर शहर के पार्कों में युवा मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे. मौसम का मिजाज बार-बार बदलता रहा. सड़क पर जमे बारिश के पानी से दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई. आज सुबह बारिश से मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को परेशानी हुई. सुबह टहलने के लिए काफी कम संख्या में लोग बाहर निकले. सड़क पर कम लोग दिखाई दे रहे थे.

कृषि कार्य में आ सकती है तेजी

आज की बारिश के बाद किसान कृषि कार्य को लेकर खेतों में हल लेकर निकल पड़े. बारिश से कृषि कार्य में तेजी आ सकती है .इसे लेकर किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा रही है.

मिट्टी व पानी के कारण सड़कों पर फिसलन की स्थिति

मिट्टी और पानी के मिलन से सड़कों पर फिसलन की स्थिति पैदा हो गई.इस कारण चार पहिया वाहन चालकों ,दो पहिया वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को भी आने -जाने में काफी परेशानी हुई.लगभग 8 घंटे से अधिक समय तक यही स्थिति बनी रही. नगर के कई सड़कों पर बने गड्ढों के कारण पानी जमा होने से भी लोगों को परेशानी हुई .पकड़ी चौक से चंदवा मोड़ तक ,चंदवा मोड़ से नई पुलिस लाइन तक, पुरानी पुलिस लाइन ,चौधरीयाना, स्टेशन से कृषि भवन तक, ब्लॉक रोड, केजी रोड, सिंडिकेट, रामगढ़िया, भलुहीपुर,बाजार समिति सहित कई सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से व फिसलन से लोगों को परेशानी हुई. सब्जियों को पहुंचेगी क्षतिवर्षा से पत्तेदार सब्जियों को क्षति पहुंचेगी इस कारण सब्जियों के कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. सब्जी का उत्पादन करनेवाले किसानों के चेहरे पर इससे काफी चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel