आरा. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में शनिवार की सुबह बहू ने मारपीट कर अपनी ही सास की हत्या कर दी. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड आठ निवासी राधा किशुन राय की 62 वर्षीय पत्नी देवंती देवी है. इधर, मृतका के बेटे शंभू यादव ने बताया कि हम चार भाई हैं. जिनमें तीन भाइयों ने अपने मां-बाप को खर्च के लिए पैसे दे दिये थे. मेरा बड़ा भाई दशरथ यादव ने उन्हें खर्चा नहीं दिया था. जब उसने इसका विरोध किया था, उसके बड़े भाई दशरथ यादव द्वारा उसके साथ झगड़ा किया जाने लगा. इस बीच जब उनकी बहन क्रांति देवी बीच-बचाव करने गयी, तो उसके साथ ही मारपीट किया जाने लगा. इसी बीच उसके बड़े भाई दशरथ यादव की पत्नी गीता देवी ने वहां पर बैठी उसकी मां देवंती देवी के सीने पर पैर से मार दिया. जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ी और वही पर उनकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ मृतका के बेटे शंभू यादव ने अपने बड़े भाई दशरथ यादव पर अपने साथ झगड़ा करने एवं उसकी पत्नी गीता देवी द्वारा अपनी मां के सीने पर पैर से मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक को चार पुत्र दशरथ यादव, गार्ड यादव, शंभू यादव, मेघनाथ यादव व दो पुत्री लालती देवी एवं क्रांति देवी हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसका परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है