आरा
. गंगा नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ. उसका शव कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गांव स्थित गंगा घाट के किनारे से शुक्रवार की सुबह मिला. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव वार्ड नंबर-7 निवासी गौतम उपाध्याय का 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है. इधर, मृतक के परिजन धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे गांव के ही दुर्गा पांडेय एवं रामबाबू यादव के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए केवटिया गांव स्थित गंगा घाट पर गये थे, जहां नहाने के दौरान वह डूब गया. इसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचा. इसके बाद स्थानीय थाना भी घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन गुरुवार की शाम तक उसका शव नहीं मिल पाया था. शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम के द्वारा उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में छोटा था. उसके परिवार में मन मंजू देवी व तीन बहन जीतू देवी, कविता देवी, रिशु कुमारी एवं एक भाई रोहित कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां मंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है