आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में शनिवार की दोपहर विषैले सांप के डसने से रिटायर डाक कर्मचारी की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी स्व दूधनाथ सिंह के पुत्र श्रीभगवान सिंह है एवं वह रिटायर डाक कर्मी है. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह गांव में ही सड़क किनारे बैठे थे. तभी उन्हें विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया. जिससे उनकी हालत काफी बिगड़ गयी. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी धाना देवी व दो पुत्र कुंदन, करण एवं दो पुत्री है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी धाना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है