सहार.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर के जगन्नाथपुर गांव में 10 वर्षीया दलित समुदाय की नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना व इलाज में हुई घोर लापरवाही को लेकर प्रखंड सचिव दिलीप कुमार पासवान के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला, जो बस पड़ाव में सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान भाकपा माले के प्रखंड सचिव दिलीप कुमार पासवान ने कहा कि ऐसी घटना चरमराती कानून व्यवस्था का प्रतिक है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के बाद भी प्रशासन मौन धारण किये हुयी थी, लेकिन भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल के जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना राज्य सरकार की दोहरी विफलता को दर्शाती है. एक तरफ नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और दूसरी तरफ उपचार में आपराधिक उपेक्षा की गयी है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की इलाज समय से नहीं किया गया, जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री अपनी इस्तीफा दें. मार्च के दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव दिलीप पासवान, मदन सिंह, रामकिशोर राय, रामदत्त राम,अजीत कुमार ,ईमरान , प्रदीप सिंह, अभिनय गुप्ता, विजय भारती, सुनीता कुमारी,सुरेश राम, गणेश ठाकुर, रामानंद ठाकुर, अजय सिंह सहित अन्य कई पार्टी नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है