24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यादव समाज ने यूपी के सीएम का फूंका पुतला

कथावाचक पर हमला करने के विरोध में जतायी नाराजगी

आरा.

शहर के धोबीघाट मोड़ पर उत्तरप्रदेश के इटावा में यादव कथावाचक पर ब्राह्मणों द्वारा दुर्व्यवहार करने, बाल काटने और मूत्र पिलाने की घटना के विरोध में उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष यादव रामसकल सिंह भोजपुरिया के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम आम सभा में तब्दील हो गया. संचालन रविसागर यादव ने किया. सभा को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण चेतना समिति के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि सनातन धर्म में हर व्यक्ति को कथा कहने का धार्मिक और कानूनी अधिकार है, लेकिन उत्तरप्रदेश के ब्राह्मणों द्वारा एक यादव जाति के प्रसिद्ध कथावाचक द्वारा प्रवचन कहे जाने पर कथावाचक को टीक काटने के बाद महिला के पैर पर गिरवाया गया. यही नहीं, कथावाचक को मूत्र भी पिलवाया गया. इस घटना से उत्तरप्रदेश में ही नहीं, पूरे भारत वर्ष में यादवों में आक्रोश व्याप्त है. यदि उतर प्रदेश सरकार शीघ्र मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो यादव समाज एक बड़े आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेगा. सभा को संबोधित करनेवाले लोगों में प्रधान महासचिव सत्यनारायण यादव, सुदर्शन यादव, दीपक यादव, अर्जुन यादव, सतेंद्र यादव, रजनीश यादव, अखिलेश यादव, जगदीश यादव, अजय यादव, कन्हैया यादव, महावीर यादव, जगतेश्वर यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel