कोईलवर.
कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड नौ स्थित सोनविला कॉलोनी में लोहे के पोल में आ रहे बिजली के करेंट की चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गयी. जबकि पशुपालक किसान इस घटना में बाल-बाल बच गया. घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड-09 निवासी स्व-बलेश्वर राय के 50 वर्षीय पुत्र सुनील राय मंगलवार की सुबह अपने मवेशी को लेकर चारा खिलाने जा रहे थे. इसी दौरान सोनविला कॉलोनी स्थित एक लोहे के पोल में करेंट की चपेट में आकर मवेशी की मौत हो गयी. वहीं, किसान बाल-बाल बचे. किसान सुनील राय ने बताया कि लोहे का पोल काफी खतरनाक है. इसमें आये दिन करेंट आता है. आज इसी की चपेट में आकर मेरी गर्भवती भैंस की मौत हो गयी. घटना के बाद इसकी सूचना बिजली कंपनी को दी गयी, जिसके बाद लाइन काटा गया. जब इस संबंध में कोईलवर जेइ प्रभात कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि पोल हटवाने के लिए इस संबंध में एसडीओ से बात की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है