आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप रविवार की सुबह बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव निवासी श्रीराम साह की 59 वर्षीया पत्नी चिंता देवी है. इधर, मृतका के रिश्ते में लग रहे दमाद विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि सात दिन पूर्व उनकी बेटी मानसी को शहर स्थित प्राइवेट अस्पताल में लड़का पैदा हुआ था. उसी को देखने के लिए वह सात दिन पूर्व आरा स्थित प्राइवेट अस्पताल आयी थी. रविवार की सुबह जब वह अपने बड़े बेटे धनजी के साथ बाइक द्वारा वापस अपने गांव लौट रही थी. उसी दौरान दुलौर के समीप उनकी बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया, जिसके कारण दोनों बाइक से गिर पड़े, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा बाल-बाल बच गया. इसके बाद उनके साथ रहे बेटे एवं अन्य रिश्तेदारों द्वारा उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को चार पुत्रियां लक्ष्मी, धनवंती, मानसी, प्रिया व तीन पुत्र धनजी राजू एवं नीतीश है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है