कोईलवर.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 87वां स्थापना दिवस कोईलवर स्थित रैपिड एक्शन फोर्स के 114वीं बटालियन मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरन पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा. कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत बल के कमांडेंट अश्विनी कुमार झा ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया. इस दौरान उन्होंने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित किये और कर्तव्य के दौरान शहीद हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके नेतृत्व में मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. पौधारोपण के पश्चात बल में कार्यरत अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए कमांडेंट झा ने कहा कि यह दिवस हमारे देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में केरिपुब के अद्वितीय योगदान का प्रतीक है. यह दिन हमें वीर शहीदों की याद दिलाता है और हमें उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करता है. सैनिक सम्मेलन के दौरान अश्विनी झा ने केरिपुब और रैफ के साथ-साथ अपने बटालियन के उपलब्धियों को सबसे साझा किया. सम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इधर इससे इतर शाम पांच बजे से जवानों और अधिकारियों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें शामिल खिलाड़ियों ने मैदान में अपने दमखम का प्रदर्शन किया. इसके बाद रात्रि भोज का आयोजन हुआ जहां बल के सभी अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी और जवानों ने मिलकर भोजन किया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी रत्नेश्वर कुमार,समेत अन्य अधिकारी और उपाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है