27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंच टाइम में ही कर दी छुट्टी, विद्यालय में ताला बंद कर घर चले गये शिक्षक

बीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण

पीरो.

प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में सोमवार को शिक्षकों ने मध्यांतर के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी और विद्यालय में ताला बंद कर स्वयं घर चले गये. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह ने तत्काल प्रखंड साधन सेवी (प्रधानमंत्री पोषण योजना) को विद्यालय भेज कर जांच कराई तो पाया गया कि दोपहर एक बजे वहां ताला लटका है और कोई शिक्षक मौजूद नहीं है.

ग्रामीणों से पूछताछ से पता चला कि यहां शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं. ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने से लेकर अब तक एक दिन भी यहां अध्ययनरत बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिला है. जबकि विभाग का सख्त आदेश है कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन का संचालन बंद नहीं होना चाहिए. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित कर उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अधिकांश शिक्षकों के मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त होने के बावजूद इस बात का ध्यान रखा गया है, कि विद्यालय किसी भी परिस्थिति में बंद न हो. बावजूद इसके मनमाने तरीके सो विद्यालय कर देना गंभीर मामला है. इस मामले में कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel