24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया गया सोशल मीडिया के महत्व के बारे में

भाजपा भोजपुर आइटी सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन

आरा

. भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आइटी एवं सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेंद्र सिंह ने किया. उक्त कार्यशाला में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली सोशल मीडिया विभाग के रोहित उपाध्याय एवं प्रदेश सह संयोजक शिवनारायण ने कार्यशाला में उपस्थित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, प्रभारी, जिला सोशल मीडिया एवं सभी मंडल सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का महत्व, भूमिका एवं कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया.

सभी आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र के साथ किया गया. वहीं, मोदी सरकार के 11साल-संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम को लेकर बैठक भी हुई. बैठक में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रभारी अमरेंद्र पांडेय ने सभी मंडल और पंचायत स्तर पर सरकार की उपलब्धियों को बताने, योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बताया. जिलाध्यक्ष दुर्गा राज द्वारा सभी मंडलों के लिए कार्यक्रम प्रभारी की घोषणा की गयी. कार्यक्रम में राम दिनेश यादव, राजकुमार कुशवाहा, ज्योति प्रकाश, धनंजय तिवारी, संतोष चंद्रवंशी, अनुपमा पम्मी, संजय कुमार सिंह,प्रतीक चंद्रवंशी, विजेन्द्र ठाकुर, संतोष तिवारी, शैलेश गुड्डू, हरेराम चंद्रवंशी, रामाकांत सिंह,जयंत किशोर,दीपक तिवारी, संतोष केसरी सहित सोशल मीडिया और आईटी कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel