शाहपुर.
सहकारिता विभाग के निर्देश पर प्रखंड की सभी पैक्स में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा का नेतृत्व संबंधित पैक्स के अध्यक्ष द्वारा किया गया. आमसभा में पैक्स के प्रबंध कार्यकारिणी व सूचीबद्ध सदस्यों ने भाग लिया. लक्षुटोला पैक्स के अध्यक्ष शिवपुकार राय, सेमरिया के चंचल ओझा, बहोरनपुर के रामजी राय, करजा के अरुण ओझा, देवमलपुर के कृष्ण कुमार यादव, सहजौली के मुन्ना राय व सुहिया के राजेश पांडे ने सदस्यों को पैक्स के माध्यम से किसानों के लिए चलायी जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही सदस्यों के लिए केसीसी की सुविधा, उर्वरक के उपलब्ध कराने के बारे में भी जानकारी दी गयी. उक्त कार्यक्रम प्रखंड के सभी पैक्स में पैक्स अध्यक्षों के द्वारा आयोजित की गयी, जिसमें संबंधित पैक्स के सदस्यों ने भाग लिया. वार्षिक आमसभा में प्रखंड सब्जी उत्पादक संगठन के अध्यक्ष जनमेजय राय, रविन्द्र शर्मा, जय किशुन पासवान, रवींद्र ओझा, सुरेमन चौधरी, राजनाथ चौधरी समेत कई सदस्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है